पिता रवि टंडन की शवयात्रा में अग्नि की हांडी लेकर आगे-आगे चलीं रवीना
मुंबई। एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता और डायरेक्टर रवि टंडन (86) का निधन हो गया है। उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित घर पर शुक्रवार सुबह अंतिम सांसें लीं। रिपोर्ट्स के अनुसार रवि बढ़ती उम्र संबधी बीमारियों से जूझ रहे थे। उनके निधन की जानकरी उनकी बेटी रवीना ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। पिता का अंतिम संस्कार रवीना ने ही किया।
रवीना ने शेयर की इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा, पापा आप मेरे साथ हमेशा चलते रहेंगे। मैं हमेशा आपकी तरह ही रहूंगी, मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी। लव यू पापा।
रवि का करियर
रवि टंडन का उनका जन्म 17 फरवरी 1935 को उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में एक पंजाबी फैमिली में हुआ था। वो बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपर हिट फिल्में बनाईं हैं। उनके करियर में ‘नजराना’, ‘मुकद्दर’, ‘मजबूर’, ‘खेल खेल में’, ‘अनहोनी’, ‘खुद्दार’, ‘जिंदगी’, आदि फिल्में शामिल हैं। रवि टंडन ने वीना टंडन से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा राजीव जो एक्टर है और एक बेटी रवीना, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।