हुंडई की गलती पर द. कोरिया ने माफी मांगी
नई दिल्ली।कश्मीर पर साउथ कोरियन कंपनी हुंडई के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को फोन पर भारत से माफी मांग ली है। विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। उधर, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में भारत के राजदूत ने भी हुंडई मुख्यालय से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
इस बीच, यह विवाद अब और भी बड़ा हो गया है। अब इसकी जद में KFC, DOMINOS, पिज्जा हट, ओसाका बैटरी, आईसुजु डी-मैक्स, बॉश फार्मास्यूटिकल्स, एटलस होंडा लिमिटेड और किआ मोटर्स भी आ गई हैं। सोशल मीडिया पर इन सभी कंपनियों के पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल से भी 5 फरवरी को कश्मीर सॉलिडेरिटी डे पर किए गए पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसके बाद इनके भी बायकॉट की मांग शुरू हो गई है। इन कंपनियों ने भी अब माफी मांगनी शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान की तरफ से 5 फरवरी को कथित ‘कश्मीर सॉलिडेरिटी डे’ मनाए जाने पर हुंडई पाकिस्तान ने एक ‘ना-पाक’ ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पाकिस्तान का समर्थन किया गया था। ट्वीट में कश्मीर की आतंकी हिंसा को आजादी की लड़ाई बताया गया था। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने हुंडई मोटर्स को जमकर ट्रोल किया था। इसके बाद विवादित ट्वीट को तत्काल हटा लिया गया था, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट्स सोशल मीडिया पर अब भी वायरल हो रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने दी माफी मांगने की जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि कश्मीर सॉलिडेरिटी डे के मौके पर हुंडई पाकिस्तान के पोस्ट की जानकारी मिलने के तुरंत बाद सियोल में हमारे राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से संपर्क किया और इस विषय पर स्पष्टीकरण मांगा। बागची ने बताया कि इस पोस्ट को कुछ ही देर बाद हटा लिया गया था, लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था।
उन्होंने बताया, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मुद्दे पर कोरियाई राजदूत को 7 फरवरी को तलब किया गया था। उन्हें हुंडई पाकिस्तान की सोशल मीडिया पोस्ट पर भारत की कड़ी नाराजगी की जानकारी दी गई। साथ ही कंपनी से इस मुददे पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई थी, जिससे यह एक मिसाल बन सके।