जो शव गंगा में फेंके गए, उनकी संख्या के बारे में केंद्र के पास जानकारी नहीं
नई दिल्ली। गंगा एक बार फिर शर्मसार हुई है। वजह है कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में बही बेहिसाब लाशों की सरकारी अनदेखी। अनदेखी उस हकीकत की, जिसकी गवाह बनी थी मां गंगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान गंगा में तैरती मिलीं हजारों लाशों का हिसाब केंद्र सरकार के पास नहीं है।
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सरकार से गंगा में कोरोना की दूसरी महामारी के दौरान तैरती मिली लाशो का डेटा मांगा। इसके जवाब में केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने राज्य सभा को बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई भी डेटा मौजूद नहीं है।