बैतूल में डैम में डूबा युवक
बैतूल।सांपना डैम घूमने आए एक युवक, युवती को बचाते हुए डैम में डूब गया। जिसे ढूंढने के लिए होमगार्ड टीम जुट गई। बैतूल बाजार पुलिस ने बताया कि मंगोनाखुर्द का रहने वाला शुभम जैन एक युवती के साथ सोमवार को सांपना जलाशय घूमने गया था। जलाशय किनारे युवक-युवती खड़े थे। इसी दौरान युवती का पैर फिसल गया। वह जलाशय में डूब गई। जिसे बचाने के लिए युवक आया। लेकिन वह खुद ही पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होमगॉर्ड के जवानों ने जलाशय में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। घटना के बारे में पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है।