अफसरों के इश्क के अफसाने: किसी की कुर्सी गई तो कोई गया जेल
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में IAS-IPS अफसरों और सीनियर डॉक्टरों के लव ट्रायंगल के केस हमेशा से चर्चा में रहे हैं। हाल ही में कटनी के बरही थाने के TI संदीप अयाची की लेडी कॉन्स्टेबल और IAS अफसर संतोष वर्मा और इंदौर की एक महिला के अफेयर की कहानी सुर्खियों में रही। अयाची सस्पेंड हैं। संतोष वर्मा का तो करियर ही डूब गया।
प्रदेश में शादी के बाद अफसरों के अफेयर के मामले पहले भी चर्चित रहे हैं। कुछ शादी के मुकाम तक पहुंचे तो किसी का ट्रांसफर हो गया। कुछ कहानियों का दर्दनाक अंत हुआ।