फैंस से दूर सेलेब्स:आमिर खान, वरीना हुसैन से लेकर सैफ अली खान तक
दिलबर गर्ल नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार को हैकर के निशाने पर आ गया था। हैकर ने उनका अकाउंट हैक करने की कोशिश की, जिससे कुछ देर के लिए उनका अकाउंट डिसेबल कर दिया गया था। इंस्टाग्राम टीम की मदद से एक्ट्रेस का अकाउंट दोबार शुरू किया गया था। नोरा की पोस्ट हटते ही फैंस काफी परेशान हो गए थे, हालांकि बॉलीवुड की कई हस्तियां ऐसी भी हैं जो जानबूझ कर सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं।
वरीना हुसैन
लवरात्रि एक्ट्रेस वरीना हुसैन ने भी अप्रैल 2021 में सोशल मीडिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। वरीना ने अपने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट करते हुए कहा, मैंने कहीं पढ़ा था कि जाने से पहले बताया नहीं जाता, क्योंकि ये एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन मैं अपने फैंस और दोस्तों के लिए बता रही हूं जो हमेशा मेरी ताकत रहे हैं। अब से मेरा सोशल मीडिया अकाउंट मेरी टीम द्वारा हैंडल किया जाएगा। बता दें कि एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर 1.9 मिलियन फॉलोवर्स थे।
आमिर खान
सालों के इंतजार के बाद आमिर खान ने साल 2018 में अपना सोशल मीडिया अकाउंट शुरू किया था। एक्टर अपने अकाउंट से फिल्मों से जुड़ी अपडेट शेयर करते थे, हालांकि साल 2021 में आमिर ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली। एक्टर ने ये फैसला काम पर फोकस करने के लिए लिया था।
सैफ अली खान
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमेशा से ही सोशल मीडिया से दूर रहे हैं। एक्टर के इंस्टाग्राम और ट्विटर पर कई फैन पेज हैं लेकिन सैफ ने कभी अपना पर्सनल अकाउंट नहीं बनाया।
रानी मुखर्जी
मर्दानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है। रानी के सोशल मीडिया पर कई फैन पेज हैं, जहां उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर की जाती हैं, हालांकि उन्होंने कभी अपना ऑफिशियल अकाउंट नहीं बनाया है।
रणबीर कपूर
इस जेनरेशन के सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक रणबीर कपूर भी सोशल मीडिया पर नहीं है। एक्टर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट लगातार उनके साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती हैं, हालांकि एक्टर ने खुद कभी अपना अकाउंट नहीं बनाया।
जया बच्चन
अपनी बेबाक बातों के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन जया बच्चन भी सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।