रेव और सालेस ने संभाली इंग्लैंड की पारी, 38 ओवर में स्कोर 159/7
एटिंगा। अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई है। इंग्लैंड ने 38 ओवर तक टीम ने 7 विकेट खोकर 159 रन बना लिए हैं। जेम्स रेव (67) और जेम्स सालेस (18) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से राज बावा अब तक चार विकेट ले चुके हैं। रवि कुमार ने दो विकेट लिए हैं। इंग्लैंड का सातवां विकेट 91 रन के स्कोर पर गिरा था।
पहले खेलते हुए ENG की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में रवि कुमार ने जैकब बेथेल (2) को LBW आउट किया। अपने अगले ही ओवर में रवि ने कप्तान टॉम प्रेस्ट (0) को क्लीन बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जॉर्ज थॉमस (27) के स्कोर पर राज बावा की गेंद पर आउट हुए। भारत को चौथी सफलती भी राज बावा ने ही दिलाई। उन्होंने विलियम लक्सटन (4) को विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना के हाथों कैच कराया।
बावा ने इसकी अगली ही गेंद पर जॉर्ज बेल (0) को भी पवेलियन चलता कर दिया। दो ओवर बाद बावा ने रेयान अहमद (10) को स्लिप में कैच करवाकर भारत को छठी कामयाबी दिलाई। कौशल ताबें ने एलेक्स हॉर्टन (10) को कप्तान यश धुल के हाथों कैच काराय।
टीम इंडिया खिताब जीतने के लिए फेवरेट
टीम इंडिया अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है। भारत अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जिस अंदाज में खेल रही है ऐसे में टीम का पांचवी बार वर्ल्ड कप जीतना कोई मुश्किल नहीं लग रहा।
दूसरी ओर इंग्लैंड भी कमाल की फॉर्म में है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। इंग्लैंड 1998 की चैंपियन है। यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम एटिंगा में खेला जा रहा है।