जया बच्चन हुईं कोविड पॉजिटिव; ‘शूटिंग हुई बंद
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गई थीं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग तुरंत रोक दी गई है। हाल ही में इस फिल्म में अहम रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी को भी कोरोना हो गया था।
जया बच्चन हुईं कोरोना पॉजिटिव
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन के गैप में शबाना आजमी और जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी वजह से करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग को रोकने का फैसला लिया है। फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “फिल्म की शूटिंग 2 फरवरी से शुरू हुई थी और इस शेड्यूल को 14 फरवरी को खत्म करना था। पहले शबाना आजमी पॉजिटिव आईं और फिर जया बच्चन। करण ने अभी शूटिंग रोक दी है। वो बाकी किसी कास्ट और क्रू के साथ रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।”
करण जौहर ने बंद करवा दी इस फिल्म की शूटिंग
बता दें 2020 में जया बच्चन की पूरी फैमिली को कोरोना हो गया था। हालांकि उस वक्त एक्ट्रेस सुरक्षित थीं, लेकिन इस बार वह भी कोविड से बच नहीं पाईं। वहीं फिल्म की बात करें तो बीते साल ही करण जौहर ने इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। वहीं उनके अलावा शबाना, जया बच्चन, धर्मेंद भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। कोरोना के चलते करण जौहर ने फिलहाल के लिए अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग बंद करवा दी है।