गायों की मौत को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस:पूर्व मंत्री पीसी शर्मा
मध्यप्रदेश। भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गौशाला में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर थम नहीं रहा है। अब कांग्रेस इस मामले को लेकर कांग्रेस अब सड़क पर उतर आई है। इसके लिए गुरुवार को राज्य सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा जी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं गौ संवर्धन बोर्ड ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और गौ संवर्धन बोर्ड के दफ्तर के सामने धरना दिया। वहीं एसडीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी नेता निर्मला शांडिल्य ने चूने का पानी और केमिकल देकर गौ माताओं की हत्या की है। हत्या कर हड्डी, चमड़े बेंच दिए। भोपाल ही नहीं दतिया, आगर, मुरैना सहित तमाम जगहों पर यह गोरखधंधा हो रहा है। गौमाताओं के नाम पर जो पैसा आता है उसे अधिकारी और नेता खा जाते हैं। शर्मा ने मांग की है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो। वहीं आरोप लगाया कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री,असम और नागालैंड के मंत्री खुलेआम कहते हैं कि हम गौ मांस खाते हैं। जब से मोदी सरकार आई है तब से गौ मांस का एक्सपोर्ट 25 प्रतिशत बढ़ गया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बनाई कमेटी
यह घटना सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी गौशालाओं के रखरखाव और उनकी हत्या की समीक्षा और जांच करेगी। यह कमेटी गायों की मौत के पीछे की लापरवाही का विवरण देगी, कितनी गाय की हत्या हुई यह बताएगी साथ ही गौशाला की स्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट कांग्रेस शिवराज सरकार को सौंपेगी।
सारंग ने कहा कांग्रेस के नेता खुलेआम गौ मांस खाने की वकालात करते हैं
बीजेपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते कहा कि कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति करना है। बीजेपी सरकार गौमाता के संरक्षण के लिए कटिबद्ध हैं। कांग्रेस के किस मुंह से बात करेगी। इनके नेता तो खुलेआम गौ मांस खाने की वकालात करते आए हैं। यह गाय के खिलाफ रहे हैं। यह वही नेता जिन्होंने केरल में गौ मांस खाने की कांग्रेसी नेताओं की हरकतों का संरक्षण किया था।