तानाशाह के परिवार को कोरोना का खौफ
उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी पत्नी रि सोल जू के साथ करीब पांच महीने बाद नजर आए हैं। दोनों एक आर्ट गैलरी के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। किम और उनकी पत्नी इस दौरान कलाकारों से भी मिले।
इससे पहले सितंबर 2021 में दोनों कुमसुम शहर में एक साथ नजर आए थे। वे यहां किम जोंग उन के पिता के बरसी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। किम और रि सोल जू ने 2009 में शादी की थी, हालांकि रि सोल को उत्तर कोरिया की प्रथम महिला के तौर पर आधिकारिक मान्यता 2012 में मिली थी।
किम और उनकी पत्नी रि सोल मंगलवार से पहले पांच महीने तक एक साथ नजर नहीं आए थे।
किम और उनकी पत्नी रि सोल मंगलवार से पहले पांच महीने तक एक साथ नजर नहीं आए थे।
किम और री सोल के तीन बच्चे हैं
दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने दोनों के देखे जाने के बाद कहा है कि किम जोंग उन और उनकी पत्नी कोरोना वायरस की वजह से अपने घर में कैद थे और बच्चों के साथ समय व्यतीत कर रहे थे। किम जोंग उन और री सोल जू के तीन बच्चे हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया ने दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद बॉर्डर इलाकों में सख्ती बढ़ा दी थी.
रि सोल जू के हत्या की अटकलें थीं
किम जोंग उन की पत्नी रि सोल जू सुर्खियों में रहती हैं. पिछले साल रि सोल जू के हत्या की अटकलें भी लगाई जाने लगी थी। हालांकि स्टेट मीडिया के एक प्रोग्राम में शामिल होकर रि सोल जू ने अटकलों पर विराम लगाया था। किम जोंग उन की पत्नी काफी लो प्रोफाइल में रहती हैं और मीडिया से अक्सर दूरी बनाए रखती हैं।
कौन हैं तानाशाह की पत्नी रि सोल जू
रि सोल जू का जन्म 28 सितंबर 1989 में हुआ। बताया जाता है कि रि सोल 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप के दौरान देश की केपिटल सिटी प्योंगयांग आई थीं, जहां पर किम जोंग उन से पहली बार संपर्क में आई थी। किम से शादी से पहले री सोल जू आर्केस्ट्रा में सिंगर का काम भी कर चुकी हैं।