भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द होंगी
भोपाल। भोपाल रेल यात्रियों की फरवरी के दूसरे सप्ताह में परेशानी बढ़ने वाली है। सिंगरौली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द निरस्त रहेंगी। इस रूट पर 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच प्रभावित रहेंगी। पूर्व मध्य रेलवे, धनबाद मंडल के सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी एवं महदेइया स्टेशनों पर दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है।
यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी
गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी
गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी
गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी
नोट : रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।