क्रुणाल पंड्या का ट्विटर अकाउंट हैक
बुधवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। इस टीम में पंड्या ब्रदर्स को मौका नहीं दिया गया, लेकिन अचानक गुरुवार को क्रुणाल पांड्या के ट्विटर हैंडिल से अजीबो-गरीब पोस्ट शेयर होने लगे, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। क्रुणाल के ट्विटर हैंडल को देखकर साफ लग रहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
जिसने भी क्रुणाल का अकाउंट हैक किया उसने कहा है कि वह बिटकॉइन के लिए यह ट्विटर अकाउंट बेच रहा है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर फैंस भी मजे लेने में पीछे नहीं रहे और इस मामले को दीपक हुड्डा के सिलेक्शन से जोड़ दिया। दरअसल, कुछ वक्त पहले क्रुणाल और दीपक का झगड़ा हुआ था और पंड्या ने दीपक को उनका करियर खत्म करने की धमकी दी थी, लेकिन यहां तो उल्टा ही नजारा दिख रहा है।
अब हुड्डा टीम इंडिया का हिस्सा हैं, तो क्रुणाल तो अब चयनकर्ताओं की स्कीम ऑफ थिंग्स से भी बाहर दिख रहे हैं।