बैतूल में नाम बदलने की मुहिम ने पकड़ा जोर
बैतूल। बैतूल के कोठीबाजार में 65 साल पहले बने सीमेंट रोड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टेकचंद तांतेड़ के नाम से समर्पित करने की मुहिम जोर पकड़ रही है। स्व. तांतेड़ ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कई संस्थाओं का कहना है कि इस रोड को लल्ली चौक से लेकर कमानी गेट तक नाम बदलना चाहिए।
संस्थाओं ने मांग के लगाए होर्डिंग
स्प्रैडिंग स्माइल ग्रुप ने शहर के विभिन्न स्थानों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। इसी के साथ-साथ शहर की कई संस्थाओं ने भी स्व. टेकचंद तातेड़ के नाम पर रोड का नाम करने का समर्थन किया है।
समस्त विकास समाज संगठन बैतूल, करणी सेना जिला बैतूल, श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल, बजरंग सेना प्रदेश संगठन, ओबीसी महासभा जिला बैतूल, हिन्दू जागरण मंच बैतूल, प्रदेश कहार महासंघ बैतूल, शिव बारात उत्सव सेवा समिति बैतूल के अलावा अन्य संस्थाओं के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने समर्थन पत्र जारी किया है।