भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सभी मैच रद्द, वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटा
नई दिल्ली। एएफसी एशिया कप खेलने गई भारतीय महिला फुटबॉल टीम की 13 खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। इस वजह से टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच रद्द कर दिए गए। भारतीय टीम रविवार को चीनी ताइपे के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली थी।
इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण टीम का अगले साल होने वाले महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का सपना भी टूट गया। भारतीय टीम अगर एशियन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती तो उसे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाता। एशियन फुटबॉल फेडरेशन के मुताबिक, भारत के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के फैसले को मान लिया गया है। नियमों के हिसाब से टूर्नामेंट शुरू होने के बाद अगर कोई टीम अपना नाम वापस लेती है तो उसके सभी मैच रद्द माने जाते हैं।