दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दीपिका ने खुद फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर दी है। शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
लव, लाइफ और च्वॉइस: दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने फिल्म का ट्रेलर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “लव, लाइफ और च्वॉइस… यह सब अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए।” सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी फिल्म का ट्रेलर शेयर कर लिखा, “तुफानी लहर के गुजर जाने के बाद, हम सभी को हमारी पसंद ही परिभाषित करती है। ‘गहराइयां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, फिल्म वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा।”
कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की गहराई दिखाएगी फिल्म
रोमांटिक ड्रामा जॉनर की इस फिल्म में दीपिका-सिद्धांत के अलावा अनन्या पांडे, धैर्य करवा, रजत कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में नजर आएंगे। ‘गहराइयां’ की कहानी एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जो कॉम्प्लेक्स मॉडर्न रिलेशनशिप्स की गहराई, एडल्टिंग, लेटिंग गो और किसी के ‘लाइफ पाथ’ पर कंट्रोल करना इन सब बातों के इर्द-गिर्द घूमती है।
इस फिल्म को करन जौहर ने को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म का टीजर 20 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इसी के साथ मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की थी।