टीम इंडिया जीत से 6 कदम दूर, अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर सबसे बड़ी चुनौती
सेंचुरियन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। अफ्रीकी टीम के सामने 305 रनों का टारगेट है, जिसके जवाब में टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन है। कप्तान डीन एल्गर 58 और तेंबा बाउमा 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बता दें कि सेंचुरियन में आज तक किसी भी टीम ने 250+ रनों के चेज हासिल नहीं किया है। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
5वें दिन बारिश की संभावना
मौसम के पूर्वानुमाम के अनुसार, मैच के अंतिन दिन सेंचुरियन में बारिश होने के 50-60 % चांसेस हैं। तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है। हवा 21 से 14 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं ह्यूमिडिटी 64 % से 85 % रह सकती है। मैच में आज भी 98 ओवर का खेल होगा।
एल्गर से टीम इंडिया को खतरा
साउथ अफ्रीका के लिए सुकून की बात यह है कि उनके कप्तान डीन एल्गर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और तेंबा बाउमा और क्विंटन डी कॉक को अभी बल्लेबाजी के लिए उतरना है। एल्गर के पास लंबी और धैर्यपूर्ण पारी खेलने का दमखम है। जो भारत के लिए ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा।