परिवार ने मांगी इच्छामृत्यु:पीड़ित बोला- डर से तो मरना अच्छा
बैतूल। भूमाफिया से तंग बैतूल के एक परिवार ने राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। परिवार ने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन पर भी गुहार लगाने की बात कही। कहीं सुनवाई नहीं होने पर सोमवार को मुलताई एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु देने की गुजारिश की।
यह लिखा आवेदन में
मुलताई के अंबेडकर वार्ड में रहने वाले राजकिशोर विश्वकर्मा पत्नी सोनकली के साथ एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 1999 में कामथ गांव में 0.056 जमीन खरीदी थी। हमारी जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। इसी शामल फरवरी महीने में सीमांकन के लिए आवेदन दिया तो पटवारी ने टैक्स भरने का कहा। हमने 17 हजार 540 रुपए तो भरे, पर पटवारी ने सीमांकन नहीं किया। करीब 6 महीने पहले 181 पर शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई। हमें भूमाफिया आए दिन धमका रहे हैं। पुलिस भी साथ नहीं दे रही है। परिवार को जान का खतरा है। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आ गए हैं। हमें या तो हमारी भूमि दिलाएं या फिर पूरे परिवार को इच्छा मृत्यु की अनुमति दें। इस डर से तो मरना अच्छा है।
एसडीएम का इनकार
इधर, एसडीएम हर्ष सिमरन कौर ने कहा कि इच्छामृत्यु जैसी कोई बात नहीं है। परिवार डरा हुआ है। कोई भूमाफिया उन्हें धमका रहा है। ये कौन लोग हैं। पता कर कार्रवाई की जाएगी। उनकी जमीन के सीमांकन का मुद्दा है। उसे हल किया जाएगा।