IIT के छात्रों से बोले- सहूलियत के लिए शॉर्टकट न अपनाएं
कानपुर। PM नरेंद्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे। यहां सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। छात्रों से पीएम मोदी ने कहा कि सहूलियत के लिए शॉर्टकट बहुत लोग बताएंगे। कम्फर्ट मत चुनना, चैलेंज चुनना। जीवन में कठिनाइयां आएंगी जो लोग उससे भागते हैं, वे आगे नहीं बढ़ पाते। लेकिन, ध्यान रहे कि कठिनाइयों से भागना नही है। आप जहां जाएंगे कुछ नया करेंगे। सरकार हर कदम पर आपके साथ है।
इमोशन दिखाते समय आपके दिमाग का सर्वर फेल न हो
IIT के छात्रों से पीएम ने टेक्निकल तौर पर बात की। उन्होंने कहा, ‘आप लगातार इनोवेशन में लगे रहते हैं। इन सबके बीच टेक्नोलॉजी की दुनिया में रहते हुए ह्यूमन वैल्यू को कभी मत भूलना। रोबोट वर्जन नही बनना है। इंटरनेट पर जरूर काम करें, लेकिन इमोशन को कभी न भूलें। लोगों से जुड़ाव आपके व्यक्तित्व की ताकत को बढ़ाएगा। ऐसा न हो कि जब इमोशन दिखाने का समय आए तो आपके दिमाग कर सर्वर फेल हो जाए और http 404 दिखाए, पेज नॉट फाउंड दिखाई दे।
हम आत्मनिर्भर होंगे तभी देश लक्ष्य पूरा करेगा
पीएम मोदी ने कहा कि मेरी बातों में आपको अधीरता नजर आ रही होगी, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप भी इसी तरह आत्मनिर्भर भारत के लिए अधीर बनें। यदि हम आत्मनिर्भर नहीं होंगे, तो हमारा देश अपने लक्ष्य को कैसे पूरे करेगा। हमें आत्मनिर्भर बनकर देश के लक्ष्य को पूरा करना होगा। जब देश की आजादी को 25 साल हुए, तब तक हमें भी अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए बहुत कुछ कर लेना चाहिए था। ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह प्रौद्योगिकी संचालित है। इस दशक में भी टेक्नोलॉजी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा बढ़ा रही है। अब बिना टेक्नोलॉजी के जीवन अधूरा ही होगा। ये जीवन और टेक्नोलॉजी की स्पर्धा का युग है। मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे। पीएम ने कहा कि कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है। शहर को मेट्रो मिल रही और टेक्नोलाजी की दुनिया में छात्रों को अनमोल उपहार मिला है। आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तो इस समय आप खुद के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे।
पीएम के भाषण की बड़ी बातें-
अपने जीवन में उन चीजों को महत्व दीजिए तो टेक्नोलॉजी से अलग हो। अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से जुड़ाव रखें।
आज समस्याओं के समाधान की सोच है। पहले समस्याओं से पीछा छोड़ने की सोच थी।
आने वाले दिनों में टेक्नोलॉजी और बढ़ेगी, आईआईटी के छात्र टेक्नोलॉजी और बढ़ाएंगे।
आईआईटी कानपुर ने आपको ऐसा साहस दिया है कि अब आपको अपने सपने पूरे करने से कोई नहीं रोक सकता
खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर पाया हेलिकॉप्टर
खराब मौसम के चलते पीएम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। कार से पीएम मोदी का काफिला चकेरी एयरपोर्ट से चलकर IIT पहुंचा। यहां छात्रों को पीएम डिग्री बांटा। चकेरी एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कानपुर में मौसम काफी खराब है। धुंध छाई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से पीएम का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
शिक्षा में तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान
दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर तकनीकी शिक्षा में हमारे तकनीकी संस्थाओं का अहम योगदान है। इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में इन संस्थाओं ने बड़ी भूमिका अदा की है। इसी की बदौलत यूपी काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईएम लखनऊ ने प्रदेश सरकार के साथ मिलकर काफी सराहनीय काम किए हैं।
दिसंबर के 22 दिनों में पीएम का यह 7वां यूपी दौरा है। कानपुर में सबसे पहले पीएम मोदी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) के दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। इसके बाद निराला नगर रेलवे मैदान में मेट्रो समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे।
कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद PM पहले मुसाफिर बनेंगे। आईआईटी स्टेशन से मेट्रो में बैठकर गीतानगर तक जाएंगे।
पीएम मोदी आईआईटी स्टेशन से मेट्रो में बैठकर गीतानगर तक जाएंगे।
पीएम मोदी आईआईटी स्टेशन से मेट्रो में बैठकर गीतानगर तक जाएंगे।
52 में 47 सीटों पर भाजपा का कब्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर-बुंदेलखंड की इस बार पहली चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस क्षेत्र की कुल 52 में से 47 सीटों पर काबिज भाजपा के रिकॉर्ड प्रभुत्व को बचाने की कोशिश में मोदी नजर आएंगे। पिछले कुछ समय में इस क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कई जनसभाओं को संबोधित भी कर चुके हैं।
PM के कार्यक्रम में 16 विभाग जुटाएंगे 70 हजार की भीड़
PM के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी सरकारी अफसरों के कंधों पर है। 16 विभागों को 70 हजार की भीड़ जुटाने का फिक्स टारगेट दिया गया है। यह विभाग अपनी अलग-अलग योजनाओं के 70 हजार लाभार्थियों को पीएम के कार्यक्रम में लेकर आएंगे। इन्हें लाने और ले जाने से लेकर खाने-पीने का इंतजाम भी सरकारी अफसर ही करेंगे। यानी पीएम मोदी के कार्यक्रम में दिखने वाली भीड़ भी सरकारी ही होगी। सबसे ज्यादा टारगेट नगर निगम को 15000 लोगों को लाने का मिला है।