‘टाइगर 3’ में बाइक पर एंट्री लेंगे सलमान खान
मुंबई। सलमान खान ने सोमवार को बर्थडे का जश्न मनाने से पहले अपने वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर लिए थे। उन्होंने बर्थडे से पहले मुंबई में ‘टाइगर 3’ के लिए अपना एंट्री सीन फिल्माया। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। सलमान साथ ही नए साल में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दबंग 4’ से पहले अपने दोस्त साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग शुरू करेंगे।
‘भाईजान’ में डबल रोल में नजर आएंगे सलमान
हालांकि, ‘कभी ईद कभी दीवाली’ का टाइटल तब्दील होकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो यह भी वर्किंग टाइटल ही है। इसमें भी तब्दीली मुमकिन है। हालांकि, इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बात यह है कि इसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आ सकते हैं। सलमान के करियर में ऐसा तीसरी बार होगा, जब वो डबल रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले वे ‘जुड़वां’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में डबल रोल में नजर आए थे।
1 से 2 सालों में 4 से 5 फिल्मों की शूट शुरू और कंप्लीट करेंगे
ट्रेड एनालिस्टों के मुताबिक, सलमान अगले 1 से 2 सालों में 4 से 5 फिल्मों की शूट शुरू और कंप्लीट करेंगे। उनमें ‘टाइगर 3’, ‘भाईजान’, ‘दबंग 4’ और राजकुमार गुप्ता वाली फिल्म है। उसमें वो स्पाई के रोल में हैं। इनके अलावा ‘पठान’ में उनका कैमियो भी है।
इंडस्ट्री के 800 से 900 करोड़ दांव पर
ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा बताते हैं, “अभी सलमान इमीडिएट कौन सी फिल्म शुरू करेंगे, उस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना बाकी है। इन सभी फिल्मों को मिलाकर बात करें तो उन पर इंडस्ट्री के 800 से 900 करोड़ दांव पर लगे हुए हैं। वो बेशक 56 के हो गए हैं, पर उनका स्टारडम अभी बाकी है।
‘टाइगर 3’ में बाइक पर एंट्री करेंगे सलमान
कोमल नाहटा आगे कहा, ” ‘अंतिम’ को हम टिपिकल सलमान फिल्म नहीं कह सकते, वह आयुष की फिल्म थी। वह साथ ही जिन हालातों में रिलीज हुई, उस लिहाज से वह सफल फिल्म थी। लिहाजा सलमान की स्टार वैल्यू इंटैक्ट है। तभी इंडस्ट्री का मोटा पैसा उन पर लगा हुआ है।” ‘टाइगर 3’ में सलमान की एंट्री बाइक पर होगी। इसे उन्होंने बाकी कास्ट और क्रू मेंबर्स के साथ छह दिन में फिल्माया है।