कोयला खदानों पर चोरों का हमला
बैतूल। कोयला कंपनी डब्ल्यूसीएल की पाथाखेड़ा स्तिथ तवा वन कोयला खदान पर बीते रविवार को चोरों ने हमला कर दिया। हमले में चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। जिनमें से एक अधिक घायल है। हमले के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा अधिकारी जीवन चौहान ने बताया कि रविवार देर शाम सात से आठ बदमाश तवा वन खदान में घुसे थे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए मुठभेड़ में चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। जिनमें संतोष यादव नाम के सुरक्षा कर्मी को सात टांके आए हैं।
पुलिस ने की घेराबंदी
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। एसपी सिमाला प्रसाद और एडिशनल एसपी नीरज सोनी सारणी पहुंच गए। दोनों के निर्देशन में सारणी, रानीपुर, घोड़ाडोंगरी, चोपना, शाहपुर थानों के पुलिस बल ,सशस्त्र पुलिस बल, डब्ल्यूसीएल की सुरक्षा बलों ने खदान की घेराबंदी कर दी। इस दौरान खदान में छिपे चोर बाहर ही नहीं निकल सके। सोमवार सुबह 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
ये हुई कार्रवाई
तवा 1 खदान में कल रात अज्ञात हथियार बंद आरोपियों पर पुलिस ने धारा 294, 323, 342, 427, 395, 506 के तहत मामला दर्ज करा है। पुलिस ने तीन टीमें बना कर सर्च ऑपरेशन किया। पुलिस ने 6 हथियार बंद आरोपियों को खदान से पकड़ा है।