कनाडा के PM की वॉर्निंग:पश्चिमी देशों को आपस में लड़ा रहा चीन
टोरंटो1कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पश्चिमी देशों को चीन की साजिश के खिलाफ आगाह किया है। ट्रूडो ने कहा- पश्चिमी देशों के चीन की साजिश के खिलाफ सतर्क हो जाने की जरूरत है। चीन वेस्टर्न कंट्रीज को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाने की कोशिश कर रहा है ताकि वो वर्ल्ड इकोनॉमी और मार्केट पर एक साथ कब्जा कर सके। अब वक्त आ गया है कि सभी पश्चिमी देश चीन की साजिशों का मिलकर जवाब दें। ट्रूडो के पहले अमेरिकी सीनेटर टॉम लेंथल ने भी इसी तरह की बात कही थी। अमेरिका ने हाल ही में चीन की कुछ कंपनियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए हैं।
हम चीन के खिलाफ लड़ रहे हैं
‘ग्लोबल टीवी’ को दिए एक इंटरव्यू में ट्रूडो ने चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा- चीन हमारे खिलाफ अजीब खेल खेल रहा है। इसे साजिश ही समझा जाना चाहिए। वो पश्चिमी देशों को एक दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है। उन्हें लड़ा रहा है। इसके जरिए वो बाजार का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है।
ट्रूडो ने कहा- अब वक्त आ गया है कि हम इन बातों को समझें। चीन की गलत नीतियों और साजिश वाली डिप्लोमैसी की झलक हम हॉन्गकॉन्ग में देख चुके हैं। वहां लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। उईगर मुस्लिमों को टॉर्चर किया जा रहा है।