जया दे रहीं मोदी को श्राप, अमिताभ दे रहे आशीर्वाद
उत्तर प्रदेश। राज्यसभा में अपने खिलाफ निजी टिप्पणी से आहत जया ने भाजपा के सांसदों को श्राप दिया। जल्द ही उनके बुरे दिन आने वाले हैं। संसद में यह ‘श्राप प्रकरण’ ऐसे समय हुआ जब उसी दिन जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
वह 2016 के ‘पनामा पेपर्स’ लीक प्रकरण में पेश हुईं। भले ही जया की नाराजगी के पीछे ईडी एंगल देखा जा रहा हो, लेकिन आपको बता दें कि उनके पति अमिताभ बच्चन इससे अछूते हैं। वो केंद्र सरकार के 6 प्रोग्राम को रीप्रजेंट करते हैं। इसके साथ ही वह यूपी की योगी सरकार के भी एजुकेट गर्ल्स प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर हैं।
बिग बी इन प्रोग्राम के हैं ब्रांड एंबेसडर
1- दरवाजा बंद अभियान
2- गुड्स एंड सर्विस टैक्स
3- पल्स पोलियो अभियान
4- स्वच्छ भारत अभियान सिटी कंपोस्ट कैंपेन
5- डीडी किसान चैनल
6- हेपेटाइटिस बी उन्मूलन
इनकी करते थे ब्रांडिंग, लेकिन अब नहीं
अतुल्य भारत अभियान
टीबी मुक्त भारत अभियान
मोदी के सीएम रहते गुजरात टूरिज्म के रहे ब्रांड एंबेसडर, बाद में भी संभाला
अमिताभ बच्चन कई बार मोदी के साथ नजर आए हैं। खासकर जब मोदी गुजरात के सीएम थे।
अमिताभ बच्चन कई बार मोदी के साथ नजर आए हैं। खासकर जब मोदी गुजरात के सीएम थे।
नरेंद्र मोदी के गुजरात में सीएम रहते हुए अमिताभ बच्चन को टूरिज्म बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई। ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद उन्होंने गुजरात में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कैंपेन चलाया। नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद गुजरात टूरिज्म की दोबारा जिम्मेदारी भी बिग बी को सौंपी गई थी। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र सरकार ने अपने ‘सेव द टाइगर’ कैंपेन के लिए अमिताभ बच्चन को ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
आप लोगों के बुरे दिन आएंगे…जया ने दिया श्राप
दरअसल, एक विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए जया बच्चन ने 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन का मुद्दा उठाना चाहा। पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने कहा कि वह रिकार्ड देखकर निर्णय करेंगे। जया बच्चन ने कहा कि सदन ने एक ‘लिपिकीय गलती’ को दुरुस्त करने के लिए 3-4 घंटे चर्चा का समय आवंटित किया है।
इसी बीच जया बच्चन पर निजी टिप्पणी की गई। जिस पर जया ने कहा, ‘वह कैसे सदन में निजी टिप्पणी कर सकते हैं…आप लोगों के बुरे दिन आएंगे…मैं श्राप देती हूं।’
सियासत में श्राप गाथा और भी मिलती है
नवंबर 2021 में सोनम किन्नर को यूपी सरकार ने राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया। सोनम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को श्राप दे दिया था। अब वह कभी अपने जीवन में सत्ता में नहीं लौटेंगे।
1965-66 में साधुओं ने गो हत्या बंद कराने पर कानून के लिए संसद को घेराव किया। लाठीचार्ज और फायरिंग में 7 की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्वामी करपात्री महाराज ने इंदिरा गांधी को श्राप दिया था। जैसे इंदिरा गांधी ने साधुओं पर फायरिंग कराई है, वैसा ही हाल उनका भी होगा।