टाइगर श्रॉफ को UK में ‘गणपत’ की शूटिंग के दौरान आंख में लगी चोट
एक्टर टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग इन दिनों UK में कर रहे हैं। अब हाल ही में टाइगर को फिल्म की शूटिंग के दौरान आंख में चोट लग गई है। इस बात की जानकारी टाइगर ने खुद सोशल मीडिया स्टोरी पर फिल्म के सेट से अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को दी है।
टाइगर की बाईं आंख पर सूजन आई नजर
टाइगर श्रॉफ ने अपनी जो सेल्फी शेयर की है, उसमें उनकी बाईं आंख पर सूजन नजर आ रही है। उनकी आंख के आस-पास ब्लैक और ब्लू मार्क्स भी दिखाई दे रहे हैं। फोटो को देख कर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उनकी आंख पर पंच मार दिया हो। हालांकि, टाइगर ने यह नहीं बताया है कि उन्हें यह चोट कैसे लगी है।
टाइगर ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “Shit happens #ganapath final countdownnn।” इस कैप्शन के साथ उन्होंने हॉट फेस और निंजा वाली इमोजी भी शेयर की है। टाइगर की फोटो के साथ बैकग्राउंड में डेविड गेट्टा एफटी, ने-यो और एकॉन का गाना ‘प्ले हार्ड’ भी बज रहा है। टाइगर की ये फोटो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं। वे कमेंट कर एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
टाइगर की UK में किसी ने पिटाई कर दी है?
वहीं कुछ फैंस कयास लगा रहे हैं कि टाइगर फिल्म में बॉक्सर का किरदार निभा रहे हैं, इसलिए उन्हें प्रैक्टिस, बॉक्सिंग मैच या फाइट सीन की शूटिंग के दौरान किसी ने आंख पर पंच मारा है। एक यूजर ने कमेंट कर मजाक में लिखा, “लगता है कि टाइगर की UK में किसी ने पिटाई कर दी है।”
फिल्म में टाइगर के पिता के रोल में नजर आ सकते हैं बिग बी
विकास बहल के निर्देशन में बन रही इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अलावा कृति सेनन और एली अवराम भी लीड रोल में नजर आएंगी। ‘हीरोपंती’ के बाद एक बार फिर टाइगर-कृति की जोड़ी ‘गणपत’ देखने को मिलेगी। ‘गणपत’ में कृति जस्सी के किरदार में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘गणपत: पार्ट-1’ के मेकर्स टाइगर श्रॉफ के पिता के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे। टाइगर मूवी में बॉक्सर का रोल प्ले कर रहे हैं। उनके पिता के कैरेक्टर को भी बॉक्सर दिखाया जाएगा। अभी फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन की कास्टिंग नहीं हुई है। बिग बी ने फिल्म अभी तक साइन नहीं की है।
अगले साल 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘गणपत’
‘टाइगर’ पिछले महीने ‘गणपत’ की शूटिंग के लिए पूरी टीम के साथ UK पहुंचे थे। वे लगातार वहां से अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर भी करते रहते हैं। इस फिल्म को विकास बहल, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘गणपत’ को अगले साल 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि टाइगर श्रॉफ ज्लद ही ‘हीरोपंती 2’ में भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में टाइगर के अपोजिट कृति सेनन नहीं, बल्कि तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं।