मुल्लाजी को पकड़ना था, निर्दोष मुल्लाजी को पकड़ लाई पुलिस
बैतूल1’जाना था जापान…. पहुंच गए चीन’ जैसी कहावत बैतूल के चिचोली पुलिस के साथ आज रविवार को पेश आई। उसे एक अपराध में उठाना एक व्यक्ति को था लेकिन पुलिस दूसरे व्यक्ति को उठा लाई। पुलिस को इस गफलत का अहसास तब हुआ जब दर्जनों लोग पकड़े गए व्यक्ति को छुड़वाने थाने पहुंच गए। जहां पुलिस को बताया गया कि यह वह नहीं जिसकी आपको तलाश है। आखिर पुलिस को पकड़े गए व्यक्ति को छोड़ना पड़ा।
ये मामला चिचोली थाने का है। यहां पुलिस को धोखाधड़ी के एक मामले में मुल्लाजी ठाठिया की जरूरत थी। लेकिन पुलिस बल गांव के मुल्लाजी को उठा लाए। पकड़ा गया मुल्लाजी वन विभाग में चौकीदार है। ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस वालों ने रात को मुल्लाजी उइके को 4 बजे रात बगैर घर वालो को जानकारी दिए उठा लिया। जबकि, वह बड़ा भला आदमी है। जबकि उनके गांव में दो मुल्लाजी है। यह मामला गोहटी खाता पानी का है। टीआई अजय सोनी ने भास्कर को बताया कि रात में देवास से लौटते समय पुलिस टीम गांव गई थी, गलती से गलत आदमी आ गया। उसे अब छोड़ रहे है।
नकली नोट छापने में ठगी का मामला
मुल्लाजी को उठाने का यह मामला भी दिलचस्प है। चिचोली थाना क्षेत्र के खाटापानी गांव निवासी अनिल ने चिचोली थाने की भीमपुर चौकी में नकली नोट छापने की मशीन देने के एवज में की गई ठगी को लेकर शिकायत की थी। अनिल ने भीमपुर चौकी में गोह्टी निवासी मुल्लाजी ठाटिया द्वारा उसे नोट छापने की मशीन उपलब्ध कराने के बहाने पैसे लेकर ठगी की थी। इस ठगी की घटना से फरियादी ने भीमपुर चौकी में आवेदन दिया था। अनिल ने मुल्लाजी ठठीया पर आरोप लगाया है कि उसने नोट छापने की मशीन देने के नाम पर उससे 5 लाख ले लिए। इस चक्कर में उसने अपने और अपने रिश्तेदारों के गहने बेचकर नोट छापने वाली मशीन गिरोह के सदस्यों को मोटी रकम दी है। अब देखना यह है कि, थाना पुलिस मुल्ला जी ठाटिया को कब तक पकड़ पाती है।