विक्की-कटरीना आज राजस्थान रवाना होंगे, मुंबई में हो सकती है रजिस्टर्ड मैरिज
विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस शादी को शाही बनाने के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा की सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सोमवार सुबह मुंबई में कटरीना और विक्की के घर से गाड़ियों में लगेज निकलना भी शुरु हो गया, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खबरों के मुताबिक, विक्की-कैटरीना आज यानी 6 दिसंबर को अपनी-अपनी फैमिली के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन पहुंच जाएंगे।
विक्की के घर के बाहर फैमिली के साथ नजर आईं कटरीना
रविवार को कटरीना ट्रेडिशनल आउटफिट में विक्की कौशल के घर के बाहर नजर आईं। इस दौरान कटरीना के साथ उनकी मां, भाई, बहन, करीबी दोस्त, राइटर-प्रोड्यूसर अमृतपाल सिंह बिंद्रा भी विक्की के घर पहुंचे थे। इसके फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
विक्की के घर के बाहर व्हाइट साड़ी में नजर आईं कटरीना ने पैपराजीयों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। पहले भी दोनों की फैमिली आपस में मिलती रही हैं। हाल ही में विक्की कटरीना के घर वेडिंग आउटफिट्स ट्राय करने पहुंचे थे, जिसकी फोटोज और वीडियोज भी सामने आईं थीं।
आज मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे विक्की-कटरीना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना और विक्की आज मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कटरीना और विक्की दोनों की फैमिली और फ्रेंड्स रजिस्टर्ड मैरिज के लिए जरूरी गवाह के तौर पर मौजूद रह सकते हैं।
7 और 8 दिसंबर को प्री-वेडिंग फंक्शंस
खबरों के मुताबिक कटरीना और विक्की 6 दिसंबर को अपनी-अपनी फैमिली के साथ वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचेंगे। इसके बाद 7 दिसंबर को मेहंदी और 8 दिसंबर को संगीत का कार्यक्रम रहेगा। फिर 9 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी होगी। बताया जा रहा है कि शादी में 120 गेस्ट्स शामिल होंगे।