भारत के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बने एजाज
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में एजाज पटेल ने लगातार दो गेंदों पर ऋद्धिमान साहा (27) और आर अश्विन (0) को आउट कर कीवी टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। IND का स्कोर फिलहाल 109 ओवर तक 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन है। जयंत यादव 12 और उमेश यादव 0 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
मयंक की दमदार पारी
ओपनर मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 150 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में मयंक का ये तीसरा 150 का स्कोर रहा। हालांकि वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और एजाज पटेल की अगली ही गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडल को अपना कैच दे बैठे।
एजाज ने बनाया रिकॉर्ड
एजाज ने लगातार दो गेंदों पर साहा (27) को LBW और अश्विन (0) को बोल्ड किया। पटेल हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन साहा को आउट करने के साथ ही उन्होंने पारी में अपने 5 विकेट पूरे किए। बता दें कि एजाज पटेल भारतीय सरजमीं पर शुरुआती 6 विकेट लेने वाले दूसरे विदेशी गेंदबाज हैं। इससे पहले इंग्लैंड जॉन लीवर ने ये कारनामा (अपने डेब्यू टेस्ट) 1976 में दिल्ली टेस्ट में किया था।
एजाज भारत में किसी टेस्ट की पहली पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले कीवी स्पिनर भी बन गए। उनसे पहले जीतन पटेल ने 2012 में हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। वहीं, डेनियल विटोरी ने 1999 और 2010 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में 4-4 विकेट लेने का कारनामा किया था।
मुंबई टेस्ट की सबसे अनोखी बात
इंटरनेशनल क्रिकेट में ये भी कम ही देखने को मिलता है, जब दो विपक्षी खिलाड़ी एक मैच में खेल रहे हैं और दोनों का जन्म एक ही शहर में हुआ हो। श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में हुआ है और न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल भी मुंबई में ही जन्मे हैं। एजाज ने अभी तक अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट हासिल कर लिए हैं।
भारत में मयंक का ब्रैडमैन जैसा प्रदर्शन
मयंक ने भारत में खेले अपने 7 टेस्ट में 2 दोहरे शतक जड़े हैं। भारत में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैडमैन जैसा रहा है। मयंक ने भारतीय सरजमीं पर 7 मैचों में 777 रन बनाए हैं। उनका औसत 86.33 का है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं। वहीं, ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 52 टेस्ट में 6996 रन बनाए हैं।
इस महान खिलाड़ी का औसत 99.94 का है। मयंक का बल्ला विदेशी सरजमीं पर ज्यादा नहीं चला है, लेकिन भारत में इस खिलाड़ी के आंकड़े ब्रेडमैन के आस पास ही हैं। बता दें कि खराब फॉर्म के चलते मयंक को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद प्लेइंग-XI से ड्रॉप कर दिया गया था और कानपुर टेस्ट से उन्होंने वापसी की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा था, लेकिन मुंबई टेस्ट के पहले दिन मयंक ने फॉर्म में वापसी करते हुए बढ़िया शतक जमाया।
पहले दिन ऐसे गिरे थे 4 विकेट
मैच की शुरुआत भारत के टॉस जीतकर बैटिंग करने के साथ हुई थी और टीम ने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 160 के स्कोर पर गंवा दिए थे। एजाज पटेल ने शुभमन गिल (44) को पहली स्लिप में रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कर कीवी टीम को पहली कामयाबी दिलाई थी। इसके बाद एजाज ने एक ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा और भारतीय कप्तान विराट कोहली को शून्य पर आउट कर सनसनी फैला दी थी। श्रेयस अय्यर (18) का विकेट भी उन्हीं की झोली में आया।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड लेना चाहेगा जल्दी विकेट
मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम भारतीय पारी को जल्दी खत्म करना चाहेगी। मयंक और साहा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में कीवी गेंदबाज जल्द ही उनकी साझेदारी को तोड़ना चाहेंगे। एजाज पटेल से कीवी टीम को काफी उम्मीद होगी। पहले दिन न्यूजीलैंड के लिए चारों विकेट एजाज पटेल ने ही अपने नाम किए।
IND: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (w), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
NZ: टॉम लाथम (c), विल यंग, डेरिल मिचेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल (w), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।