कांग्रेस का शिवराज के मंत्री पर निशाना: कहा- कमल पटेल ने चाटुकारिता की सारी हदें तोड़ दी
इंदौर।इंदौर में कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के बयान को लेकर कहा कि टंट्या मामा ने लूट नहीं कि बल्कि अंग्रेजों की लूट को छीनकर गरीब जनता तक पहुंचाने का पवित्र काम किया है। मंत्री कमल पटेल ने जो बयान दिया है उसके लिए वे माफी मांगे। म.प्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने मंत्री कमल पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्री ने चाटुकारिता की सारी हदें पार करके यह सिद्ध कर दिया की शिक्षा प्राप्त करना जिंदगी में अतिआश्वयक हैं। वे बोले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी टंट्या मामा ने अंग्रेजों द्वारा गरीब जनता से लूटकर रखा गया खजाना एवं जबरन वसूली टैक्स अंग्रेजों से छीनकर प्रदेश के आदिवासी एवं जनजाति सहित गरीब लोगों में बांटकर नि:स्वार्थ जनता की मदद की थी, जबकि मंत्री इसे लूट कह रहे है, जबकि यह लूट नहीं जनता के अधिकारों एवं जीवन की रक्षा करने के लिए अंग्रेजों की लूट से छीनकर जनता तक पहुंचाने का काम किया था।
सत्य-असत्य में जो अंतर वहीं टंट्या माम और सीएम में
प्रदेश सचिव यादव ने कहा मंत्री पटेल ने अपने बयान में अंग्रेजों का नाम न लेकर बड़े लोग बोलकर प्रदेश की जनता को भ्रमित करके अपने राजनैतिक पूर्वजों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अंग्रेजों को सम्मान दे रहे हैं। यह शर्मनाक हैं, क्योंकि अंग्रेजों का नाम लेने से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सिंधिया नाराज हो जाएंगे। सीएम शिवराज और अमर शहीद टंट्या मामा की तुलना, का कड़वा सत्य यह है कि टंट्या मामा ने अंग्रेजों द्वारा गरीबों से लूटा पैसा अंग्रेजों से छीनकर गरीबों में बांटा था। आरोप लगाते हुए यादव बोले कि दूसरी तरफ सीएम प्रदेश गरीब जनता से टैक्स या अन्य माध्यम से पैसा लूटकर भाजपा नेताओं के बीच बंदरबांट करते है। भाजपा की सभाओं में करोड़ों खर्च करके जनता का पैसा पानी की तरह बहाते है। अमर शहीद टंट्या मामा ने जनहित के कार्य करते हुए शहीद का दर्जा प्राप्त किया था। सत्य और असत्य में जो अंतर होता है वहीं अंतर अमर शहीद टंट्या मामा और सीएम में है।