ओमिक्रॉन पर गृह मंत्रालय ने की इमरजेंसी मीटिंग

ओमिक्रॉन पर गृह मंत्रालय ने की इमरजेंसी मीटिंग
इंटरनेशनल फ्लाइट्स 15 दिसंबर से शुरू करने के फैसले का होगा रिव्यू
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल बंद की गईं इंटरनेशनल उड़ान 15 दिसंबर से दोबारा शुरू करने का फैसला बदल भी सकता है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नए वैरिएंट को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की। बैठक में कहा गया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण दुनिया भर में बन रहे हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके आधार पर ही उड़ान शुरू करने के फैसले को रिव्यू किया जाएगा। PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैठक बुलाकर इस फैसले का रिव्यू करने को कहा था। उधर, दिल्ली AIIMS के प्रमख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को बेहद खतरनाक वैरिएंट बताया है, जो वैक्सीन के प्रभाव को भी चकमा दे सकता है।
इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए मौजूदा SOP का भी रिव्यू करेगी सरकार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की। होम सेक्रेटरी की चेयरमैनशिप में आयोजित मीटिंग में कहा गया कि इंटरनेशनल कमर्शियल फ्लाइट्स को दोबारा शुरू करने की तारीख को रिव्यू किया जाएगा। यह इस पर निर्भर करेगा कि आने वाले दिनों में दुनिया में हालात कैसे रहते हैं।
मीटिंग में कहा गया कि सरकार इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से आने वाले पैसेंजर्स की टेस्टिंग और सर्विलांस को लेकर मौजूदा SOP (स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) का भी रिव्यू करेगी। खासतौर पर उन पैसेंजर्स को लेकर अलग से SOP जारी की जाएगी, जो ‘एट रिस्क’ कैटेगरी में रखे गए देशों से आ रहे हैं। साथ ही देश के अंदर भी महामारी के हालात उभरने पर करीबी नजर रखी जाएगी। एयरपोर्ट और सी-पोर्ट के हेल्थ ऑफिसर्स को सख्ती से टेस्टिंग प्रोटोकॉल फॉलो कराने के आदेश दिए गए हैं।
ओमिक्रॉन दे सकता है वैक्सीन को चकमा; AIIMS चीफ बोले- इसके 30 से ज्यादा म्यूटेशन मौजूद
ओमिक्रॉन कितना खतरनाक हो सकता है, इसे लेकर दिल्ली AIIMS के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया है कि इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन एरिया में 30 से भी ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं, जिसके चलते यह वैक्सीन काे भी चकमा दे सकता है। ऐसे में इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन कितनी प्रभावी हैं।
केंद्र की राज्यों को दो टूक- हॉटस्पॉट्स की निगरानी बढ़ाएं, सख्ती से आइसोलेशन लागू करें
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती से क्वारैंटाइन और आइसोलेशन लागू करें। ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न बताते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें और हॉटस्पॉट्स पर निगरानी बढ़ाएं। उन्होंने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने के बारे में भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिन्नू रानी बोली-बंगला कितनो बड़ौ है, दिग्गी ने कहा-सरकारी है     |     बीकॉम की छात्रा से रेप:मंगेतर ने शादी से इनकार किया, पीड़िता थाने पहुंची     |     इंदौर में नाबालिग बेटी दे पाएगी पिता को लिवर     |     अलका याग्निक को न्यूरो डिसीज, सुनाई देना बंद हुआ     |     मणिपुर में उपद्रवियों ने CRPF की बस में आग लगाई     |     हिंदुजा फैमिली पर घरेलू स्टाफ से क्रूरता के आरोप     |     गंभीर ने टीम इंडिया के कोच का इंटरव्यू दिया     |     ज्येष्ठ पूर्णिमा को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने की है परंपरा     |     18 JUNE 2024     |     26 DEC 2024     |     25 DEC 2024     |     *कुछ नहीं के बारे में बहुत कुछ!*     |     24 DEC 2024     |     23 DEC 2024     |     बुद्ध ने लोगों से कहा, जागो समय निकल रहा है     |     21 DEC 2024     |     20 DEC 2024     |     19 DEC 2024     |     18 DEC 2024     |