शिकार की तलाश में आंगन में घुसा सांप
बैतूल। मछली पकड़ने का एक जाल बैतूल के सारनी में एक रैट स्नैक यानि धामिन सांप के लिए जानलेवा बनते-बनते रह गया। वह बगीचे में आया तो अपनी खुराक ढूंढने था, लेकिन खुद जाल में ऐसे फंसा की फिर उसका निकला नहीं हो पाया। अच्छी बात यह रही कि सांप को जाल में फंसा घर मालिक ने देख लिया और सर्प मित्र को सूचना देकर उसकी जान बचाई। सर्प मित्र ने पहले तो कैंची की मदद से जाल को काटा और फिर सांप को जंगल में छोड़ दिया।
मामला बैतूल के सारनी स्थित बाजार मोहल्ले का है। घर मालिक ने अपने आंगन में पपीते सहित अन्य फल-सब्जियों के पौधों को मुर्गियों से बचाने के लिए मछली पकड़ने वाले जाल से बाउंड्री बना दी थी। यहां 6 फीट लंबा धामिन सांप यहां शिकार की तलाश मंे आया और खुद जाल में बुरी तरह से फंस गया। निकलने की कोशिश में जाल उसके मुंह के भीतर तक घुस गया था। सांप को सांस लेने तक में परेशानी हो रही थी, कुछ देर कोशिश के बाद वह अचेत अवस्था में पहुंच चुका था।
घर मालिक राजेन्द्र कुमार का इसी दौरान आंगन में आना हुआ, जहां उन्होंने सांप को जाल में फंसा देखा। सांप को देख वे डर गए, हालांकि उसे बुरी तरह से फंसा देख तत्काल सर्प मित्र की मदद ली। सर्प विशेषज्ञ आदिल खान ने कैंची की मदद से जाल को काटा और धीरे-धीरे जाल से सांप को बाहर निकाला। जाल से बाहर आते ही सांप एक्टिव हो गया। आदिल ने बताया कि सांप का पूरा शरीर तो जाल में कसा ही था, उसके मुंह में भी जाल अंदर तक फंस चुका था। सांप के मुंह को अंत में जाल काटकर बाहर निकाला। आदिल ने सांप को जांचने के बाद जंगल में छोड़ दिया।