बैतूल में बस में मिला शव:भोपाल से बैतूल पहुंची बस में मिला मृत यात्री
बैतूल। भोपाल से बैतूल आ रही यात्री बस में एक व्यक्ति मृत मिला है। बस के बैतूल पहुंचने पर जब वह बस से नहीं उतरा तब उसके मरने की जानकारी मिली। यात्री महाराष्ट्र के दुर्जना घाट का बताया जा रहा है।
भोपाल से चलकर रात एक बजे बैतूल पहुंचने वाली किलेदार कंपनी की बस रात को बैतूल बस स्टैंड पहुंची। यहां बस के रुकने पर सारे यात्री बस से उतर गए। लेकिन एक यात्री नहीं उतरा। बस कंडक्टर ने यात्री को जगाने की कोशिश की लेकिन वह उठा नहीं तो बस सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां यात्री को उतारकर जांच कराया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यात्री के पास मिले कागजातों के आधार पर जांच हुई है कि वह महाराष्ट्र के सेंदुर्जना घाट का रहने वाला है। उसके परिजनों को खबर कर दी गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के आने पर शव सौंप देगी।
मंडी में कर्मचारी था मृतक
मृतक की शिनाख्त विजय घोरपड़े (45) के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे रोशन ने फोन पर बताया कि मृतक मंदसौर जिले के सिंदुरिया मंडी में प्रभुलाल पाटीदार का कर्मचारी था। अस्पताल पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने बताया कि मृतक के पास यात्रा करने के लिए रुपए भी नहीं थे। भोपाल में किसी ट्रेवल्स वालो ने उसे बस में बैठाकर बैतूल से आगे यात्रा करने के लिए तीन सौ रुपए दे दिए थे।