मप्र लोक सेवा आयोग:सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी की 5 दिसंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित
इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग ने आगामी 5 दिसंबर को होने वाली सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा स्थगित कर दी है। अब परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी। अभी ये एग्जाम ऑनलाइन होने वाली थी, लेकिन अब यह ऑफलाइन होगी। हालांकि इस एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी काफी वक्त से तैयारी कर रहे थे।
दरअसल, राज्य शासन के निर्देश पर हाल ही में शुद्धि पत्र में पूर्व विज्ञापित पदों की संख्या 92 से बढ़ाकर 184 की गई थी। इन पदों को बढ़ाकर दो गुना किया गया था। इसमें दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदों की संख्या में संयोजन का भी ध्यान रखा था। उल्लेखनीय है कि मप्र लोक सेवा आयोग की पहले भी कई परीक्षा स्थगित हो चुकी है।
आयोग कार्यालय के वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पदों की पूर्ति हेतु परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से 5 दिसंबर को आयोजित की जानी थी। अब यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से (ओएमआर शीट आधारित) आयोजित की जाएगी। अब जल्द ही एग्जाम की नई तारीख घोषित की जाएगी।