विक्की-कटरीना की शादी में 15 लाख की सुरक्षा, जयपुर की एजेंसी 3 दिन तक तैनात करेगी 150 गार्ड
मुंबई। पिछले काफी समय से विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी बीच अब सुनने में आया है कि मीडिया में इस खबर के आ जाने के बाद, दोनों एक्टर्स ने अपनी शादी में सिक्योरिटी बढ़ा दी है।
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की सिक्योरिटी का जिम्मा उठा चुकी हैं सिक्योरिटी सर्विसेज
करीबी सूत्र के मुताबिक विक्की और कटरीना ने अपनी शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा जयपुर स्थित एम.एच सिक्योरिटी सर्विसेज को दी हैं। ये एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी है जो अब तक बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी आमिर खान, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, कमल हासन, टाइगर श्रॉफ, हिमेश रेशमिया, राजकुमार राव, आलिया भट्ट, रितेश देशमुख, विद्युत् जामवाल और फराह खान को सिक्योरिटी दे चुकी है। राजस्थान में जब भी कोई बड़ा इवेंट होता है, ज्यादातर सेलिब्रिटीज इसी एजेंसी को अपनी सिक्योरिटी का जिम्मा देते हैं।
150 सिक्योरिटी गार्ड को दी है जिम्मेदारी
विक्की और कटरीना की शादी की बात करें तो अभी तक इस कपल ने इस एजेंसी के साथ सिर्फ एक ही मीटिंग की है। सूत्र के मुताबिक उस मीटिंग में पहले तो शादी में कुल मिलाकर 100 सिक्योरिटी गार्ड के शामिल होने की बात हुई थी, लेकिन अब प्लान में बदलाव किया गया है। जब से मीडिया में इनकी शादी की खबर आई है तब से दोनों एक्टर्स की चिंता बढ़ गई है। वे नहीं चाहते हैं कि उनकी शादी में किसी भी तरह की परेशानी हो। कपल ने अब 100 की बजाय 150 सिक्योरिटी गार्ड शामिल करने का फैसला लिया है जिनमें फीमेल बॉडीगार्ड, मेल बॉडीगार्ड, सिक्योरिटी गार्ड के अलावा ट्रैफिक रेगुलेशन, सेलिब्रिटीज एक्सेस जैसी सर्विसेज भी शामिल हैं।
3 दिन के लिए खर्च करेंगे 15 लाख रुपए
माना जा रहा है कि इस सर्विस के लिए विक्की और कटरीना तकरीबन 15 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। दोनों एक्टर्स किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और इसीलिए वे अपनी शादी के 3 दिन के फंक्शन के लिए एजेंसी को मुंहमांगी रकम देने के लिए तैयार हैं।
खबरों की मानें तो विक्की और कटरीना कैफ 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच किसी तारीख में शादी करेंगे। ये एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, जिसके लिए कपल ने राजस्थान का सिक्स सेंसेस फोर्ट होटल बुक किया है। यहां पहले ही वीआईपी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
दिवाली पर हुआ था विक-कैट का रोका
इस साल दिवाली के खास मौके पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रोका सेरेमनी कबीर खान के घर पर हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस फंक्शन में कटरीना की मां सुजैन टरकोट और बहन इसाबेल कैफ शामिल हुई थीं। वहीं, विक्की की तरफ से इस रोका सेरेमनी में माता-पिता श्याम कौशल और वीना कौशल व भाई सनी कौशल मौजूद थे।