कोहली का रिकॉर्ड खतरे में:गुप्टिल छोड़ेंगे विराट को पीछे
आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम नए कप्तान और कोच के साथ उतरेगी। आइए आपको बताते हैं इस सीरीज में कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं।
टूट सकता है विराट कोहली का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अगर सीरीज में 81 रन बना लेते हैं तो वो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने अब तक 3,227 रन बनाए हैं। इस सीरीज में विराट टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में गुप्टिल के पास बहुत अच्छा मौका है।
रोहित शर्मा के पास सिक्सर किंग बनने का मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन छक्के जड़ देते हैं तो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 छक्के हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले ये कारनामा शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल कर चुके हैं। अगर रोहित के बल्ले ने आग उगली और सीरीज में उन्होंने 10 छक्के लगा दिए तो उनके टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 छक्के हो जाएंगे। वो ऐसा करने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बनेंगे। उनसे पहले सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 150 छक्के लगाए हैं।
के एल राहुल के पास बड़ा मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के उपकप्तान के एल राहुल अगर पूरी सीरीज में 249 रन बनाते हैं तो उनके टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन पूरे हो जाएंगे। राहुल से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ही भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन बनाए हैं।
वहीं, अगर इस सीरीज में ईशान किशन एक कैच लपक लेते हैं तो उनके टी-20 क्रिकेट (घरेलू और इंटरनेशनल) में 50 कैच पूरे हो जाएंगे।
चहल के पास बड़ा मौका
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए युजवेंद्र चहल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर चहल कीवी टीम के खिलाफ 4 विकेट झटक लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं, अगर इस सीरीज में उनके खाते में 8 विकेट आए तो वो टी-20 क्रिकेट (घरेलू और इंटरनेशनल) में उनके 250 विकेट हो जाएंगे।