टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने भी कोहली, बुमराह समेत 4 प्लेयर्स को दिया रेस्ट
17 नवंबर से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान केन विलियम्सन टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टिम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। विलियम्सन टेस्ट सीरीज पर फोकस करने के लिए टी-20 सीरीज से बाहर हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टीम इंडिया ने भी टी-20 सीरीज के लिए कोहली, बुमराह, शमी और जडेजा को आराम दिया है।
टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में की थी तूफानी बल्लेबाजी
केन विलियम्सन ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने 85 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। विलियम्सन की कमाल की पारी भी न्यूजीलैंड को चैंपियन नहीं बना पाई थी। वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया था।
जयपुर में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 फॉर्मेट में जयपुर में पहली बार आमने-सामने होने जा रही हैं। ओवरऑल दोनों के बीच कुल 17 टी-20 मैच हुए हैं। इनमें से भारत को 6 और न्यूजीलैंड के 9 मैचों में जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं। दोनों टाई मैच में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच हुए हैं। इनमें से 2 में भारत को और 3 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है।