इंदौर में व्यापारी के घर के अंदर जाते ही बदमाश ले उड़ा मूर्ति ओर जेवर
इंदौर। बेटमा में एक सुनार को दुकान से उठकर घर में जाना भारी पड़ गया। यहां बाइक से आए बदमाश ने दुकान के अंदर सेंध लगा दी। ज्वेलर्स की पत्नी ने बदमाशों को देखा ओर चेतावनी दी, लेकिन वह भाग गए। मामले में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी धार इलाके के बताए जा रहे है। पुलिस के मुताबिक त्रिवेणी चौराहे पर अशोक सोनी की दुकान है। यहां से बदमाशों ने चांदी की मूर्ति और जेवर से भरा एक बॉक्स चुरा लिया। अशोक सोनी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घर के बाहर दुकान खोल रखी है। निजी काम आने के चलते वह उठकर अंदर गए थे। इस दौरान पत्नी आशा को खटपट की आवाज सुनाई थी। जिसमें वह दुकान में आई तो यहां बदमाश कांउटर के यहां हाथ डालते दिखा। आशा ने उसे आवाज दी। इस दौरान वह बाहर बाइक पर खड़े अन्य साथी के साथ भाग खड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक अशोक के यहां लगे कैमरों में एक बदमाश दिखा है। वहीं मार्केट के कैमरे चेक करने पर बदमाश एक कॉलोनी के रास्ते सागौर तरफ भागे है। फिलहाल बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के थाने ओर जिलों में आरोपियों के फुटेज भेजे गए है।