सलमान खुर्शीद को कांग्रेस से किया जाए निष्कासित: डागा
आजादी पर विवादित बयान देने वाली कंगना को भेजे पागलखाने
हिन्दुओं का दंभ भरने वाली भाजपा लगा रही त्यौहारों पर रोक
पत्रकारवार्ता में बोले विधायक , हिन्दु कभी आतंकवादी नहीं हो सकता
बैतूल। कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिन्दु कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। श्री डागा ने कहा कि कंगना रणोत को पागलखाने भेजकर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
यह बात विधायक निलय डागा ने रविवार दोपहर बैतूल में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कही। इस दौरान उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने भी खुर्शीद पर कार्यवाही का समर्थन किया।
पत्रकारवार्ता में विधायक निलय डागा सबसे पहले अपनी ही पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक को लेकर जमकर बरसे और उन्हें पार्टी से बाहर निकालने का कहा। वहीं श्री डागा ने कहा कि हिन्दु कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है। इसी के साथ कंगना रनौत द्वारा आजादी को लेकर की गई टिप्पणी सहित मेलों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर बैतूल विधायक ने प्रेसवार्ता में भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया। श्री डागा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कंगना रनौत को भी मानसिक विकलांग बताते हुए पागल खाने भेजने और देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही। डागा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्याÓ नेशनहुड इन अवर टाइम्सÓ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन बोको हरम और आईएसआईएस के जेहादी इस्लाम से करने पर उन्हें पार्टी से निकाले। कांग्रेस विधायक निलय डागा ने कहा कि सलमान खुर्शीद ने जो लिखा है, वे इसे गलत मानते हैं। वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। डागा ने कहा कि हिन्दू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। हिन्दू धर्म में आतंक नहीं सिखाया जाता।
जरूर निकलेगी चुनरी यात्रा चाहे जाना पड़े मुझे जेल
विधायक निलय डागा ने पत्रकारवार्ता के दौरान यह भी कहा कि एक तरफ भाजपा हिन्दुत्व की रक्षा करने का दंभ भरती है वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार में ही हिन्दुओं के त्यौहारों पर रोक लगाई जा रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर बैतूल से लेकर खेड़ी ताप्ती तक धूमधाम के साथ चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। भले ही इसके लिए उन्हें जेल क्यों ना जाना पड़े? उन्होंने कहा कि मेरा चुनरी यात्रा निकालने का 11 साल का संकल्प है और हर साल की तरह चुनरी यात्रा निकलेगी प्रशासन चाहे तो मुझ पर कार्यवाही करे या जेल भेज दे। हम हमारे त्योहार उत्साह पूर्वक मनाएंगे।