कंगना रनोट का कांग्रेस से सवाल:विंस्टन चर्चिल पर उनके अपराधों के लिए आजाद भारत की अदालतों में कभी मुकदमा क्यों नहीं चला?
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम वाले अपने बयान पर विवाद खड़ा करने वालों को फिर आड़े हाथ लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताया है कि वह अपनी बात पर कायम क्यों हैं?
उन्होंने कहा कि भारत में अंग्रेजों को उनके ‘अनगिनत अपराधों’ के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है। कंगना ने कांग्रेस से सवाल किया कि दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटिश PM रहे विंस्टन चर्चिल पर कभी भारत में मुकदमा क्यों नहीं चलाया गया।
बैतूल विधायक डागा बोले – कंगना को पागलखाने भेजो
कंगना ने बीबीसी द्वारा पब्लिश एक ओपिनियन पीस का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, “यह बीबीसी द्वारा 2015 में प्रकाशित एक लेख है, जिसमें तर्क दिया गया है कि ब्रिटेन भारत के लिए कोई प्रतिपूर्ति नहीं करता है। व्हाइट कॉलोनिस्ट या उनके हमदर्द इस दिन और इस उम्र में ऐसी बकवास से क्यों और किस तरह दूर हो सकते हैं?”