टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल:हेजलवुड ने कराई AUS की वापसी
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर तक NZ का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन है। नीशम-साइफर्ट क्रीज पर हैं। मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
बहुत धीमी रही थी शुरुआत
टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए NZ की शुरुआत सधी हुई रही। पहले विकेट के लिए डेरिल मिचेल और मार्टिन गुप्टिल ने 23 गेंदों पर 28 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को जोश हेजलवुड ने मिचेल (11) का विकेट लेकर तोड़ा। पहले विकेट के बाद कीवी पारी सुस्त नजर आई और 34 गेंदों के बाद टीम की ओर से पहला चौका देखने को मिला। एडम जम्पा ने मार्टिन गुप्टिल (28) का विकेट लेकर दूसरा विकेट चटकाया। दो विकेट खोने के बाद केन विलियम्सन ने रफ्तार पकड़ी और मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
विलियम्सन की कप्तानी पारी
16वें ओवर में विलियम्सन ने स्टार्क की पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए और तीसरी गेंद पर उनके बल्ले से शानदार छक्का देखने को मिला। केन यही नहीं रुके और आखिरी दो गेंदों पर भी चौके लगाए। कीवी कप्तान ने तेजी से रन बनाते हुए मैच में और टीम की धीमी पारी में जान फूंक दी। NZ का तीसरा विकेट हेजलवुड ने ग्लेन फिलिप्स (18) को आउट कर हासिल किया। दो गेंदों के बाद ही उन्होंने विलियम्सन (85) की पारी पर ब्रेक लगाया।
वेड से हुई बड़ी गलती
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा मौका गंवा दिया। उन्होंने मैक्सवेल की गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का कैच छोड़ दिया।
AUS ने अपनी प्लेइंग-XI में कोई बदलाव नहीं किया, जबकि कीवी टीम ने चोटिल डेवॉन कॉनवे की जगह टिम साइफर्ट को मौका दिया है। दोनों ही टीमें इस फॉर्मेट में कभी विश्व खिताब नहीं जीत पाई हैं, लिहाजा इस बार टी-20 में नया वर्ल्ड चैंपियन मिलना तय है।
मैच से पहले दुबई में भूकंप
मुकाबला शुरू होने से ठीक पहले दुबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद लोग बिल्डिंग से बाहर निकल आए। UAE में जो भूकंप के झटके आए, उसकी तीव्रता 2.3 थी। Arab News के अनुसार, साउथ ईरान में रविवार शाम को 6.2 तीव्रता से भूकंप आया था, जिसके बाद झटके UAE में भी महसूस किए और दुबई में भी लोगों को भूकंप महसूस हुए।