पहला सेमीफाइनल आज:, न्यूजीलैंड का सामना जोरदार फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड से
दुबई। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मैच आज दुबई में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के 850 दिनों बार ICC इवेंट्स में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। दोनों टीमें यह दावा करेंगी कि एशिया के बाहर, एक अलग फॉर्मेट में, अलग-अलग टीमों के बीच इस रीमैच का बहुत कम प्रभाव पड़ेगा। कम इसलिए क्योंकि 2019 वनडे विश्व कप फ़ाइनल की टीमों की तुलना में लगभग आधे ही खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा होंगे।
चोट से परेशान है इंग्लैंड
वनडे विश्व विजेता इंग्लैंड के लिए चोटिल खिलाड़ियों की सूची बढ़ती ही जा रही है। बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी में उन्होंने एक चैंपियन टीम का गठन किया है जो सुपर 12 चरण में अपना जलवा बिखेर चुकी है, लेकिन इस चैंपियन टीम के अहम खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टाइमल मिल्स को जांघ में चोट लगी। उसके बाद उनके सफल सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सिंगल लेते हुए, चोट के चलते पहले मैदान से बाहर और अब विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
ICC टूर्नामेंट में कीवी टीम का शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड फिर एक बार वर्ल्ड कप में अंडर डॉग की हैसियत से मैदान पर उतरेंगे। हाल के कुछ वर्षों में लगातार बड़े टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली न्यूज़ीलैंड को कम आंकना इंग्लैंड की सबसे बड़ी भूल हो सकती है।
इन पर होंगी नजरें
2019 की बुरी यादों से छुटकारा पाने के लिए अंतिम गेंद पर रन आउट हुए मार्टिन गप्टिल से अधिक प्रेरित कोई नहीं हो सकता है। भले ही लॉर्ड्स में उनकी मायूसी अब क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका फॉर्म इस वर्ल्ड कप में शानदार रहा है। 131.34 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाने के बाद अब वह चुन-चुन कर बदला लेने को उत्सुक होंगे। उनका आक्रामक अंदाज टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव खड़ी कर सकता है।
इंग्लैंड की ओर से मोईन अली के पास भी ख़ुद को साबित करने का एक बढ़िया मौक़ा है। 2019 के उस फाइनल में अपने खराब फ़ॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। शारजाह में रॉय की चोट का उन्हें फ़ायदा मिला और तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 27 गेंदों पर सर्वाधिक 37 रन बनाए।