सलमान का गुस्सा, जबरन सेल्फी लेना चाहता था एक्टर ने कहा- नाचना बंद कर
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फैन फॉलोइंग और स्टारडम के लिए जाने जाते हैं और फैन्स भी उनके लिए बेहद क्रेजी रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन सलमान के साथ जबरन सेल्फी लेने की कोशिश करता है जिस पर सलमान को गुस्सा आ जाता है।
फैन पर भड़के सलमान खान
सलमान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक फैन सलमान के साथ सेल्फी लेने का अनुरोध कर रहा है। इस पर सलमान मान जाते हैं और पपाराजी को उसके साथ खड़े होकर पोज देने लगते हैं। लेकिन वो फैन सलमान के साथ सेल्फी लेने लगता है। यह देख सलमान उससे कहते हैं, ‘ले रहा है ना?’
फिर पपाराजी भी उस फैन से कहते हैं कि वो सलमान के साथ उसकी फोटो ले रहे हैं और इसलिए वो अपना फोन हटा लें। लेकिन फैन उनकी यह बात नहीं मानता और सेल्फी खींचने लगता है। यह देख सलमान गुस्से में उससे कहते हैं, ‘नाचना बंद कर।’ यह सुनकर वो फैन वहां से तुरंत हट जाता है।
फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय वो फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। अंतिम में सलमान खान के अलावा आयुष शर्मा भी हैं। साथ ही सलमान एक बार फिर कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ की तीसरी सीरीज में दिखाई देने वाले हैं। वहीं सलमान, ‘भाईजान’ में भी हैं, जिसका पहले नाम कभी ईद कभी दिवाली था। इसके साथ सलमान इन दिनों ‘बिग बॉस 15’ को भी होस्ट कर रहे हैं।