पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनकी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है। रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप के खेले गए आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराया। पाकिस्तान अपने ग्रुप में टॉप पर काबिज है। ग्रुप लीग के सभी पांचों मैंचों में जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड से जीत के बाद पाकिस्तान कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के साथ उन्होंने वाले सेमीफाइनल को लेकर कहा कि उनकी टीम इसी लय को जारी रखने की कोशिश करेगी।
उन्होंने कहा,’हम एक यूनिट की तरह खेल रहे हैं और हर किसी को प्रत्येक खिलाड़ी पर पूरा भरोसा है। हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। हम जिस लय में हैं, उसे जारी रखते हुए खेलने का प्रयास करेंगे। निश्चित रूप से दुबई सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम में से एक है।खिलाड़ी के तौर पर जब आप दर्शकों के सामने खेलते हो जो आपके लिए चीयर करते हैं तो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।’
स्कॉटलैंड की टीम 117 रन ही बना सकी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और 4 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। कप्तान बाबर आजम 66 और शोएब मलिक 54* ने फिफ्टी लगाई। 190 रनों के जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 6 विकेट की नुकसान पर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। स्कॉटलैंड ने क्वलिफायर की जंग जीतकर सुपर-12 में जगह बनाई थी, लेकिन टीम दमदार प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रही और लगातार पंच हारे।
मलिक ने खेली तूफानी पारी
पाक की जीत में अहम भूमिका पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने निभाई। मलिक ने दमदार बैटिंग करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली। T-20I में उनका ये आठवां अर्धशतक रहा। शोएब ने 300 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए, जो टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा बढ़िया स्ट्राइक रेट भी रहा। पहला युवराज सिंह 362.50 बनाम इंग्लैंड के नाम पर दर्ज है। साथ ही मलिक (18 गेंद) PAK के लिए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। शोएब को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला