बुमराह के गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करते हैं अफगानिस्तान के नवीन उल हक
अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्हें भारत के खिलाफ सफलता नहीं मिली। नवीन का बॉलिंग एक्शन बुमराह की तरह है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों पेसर्स के स्टाइल को एक ही फ्रेम में लगाकर वीडियो शेयर किया। वीडियो में दोनों के एंगल दिखाए गए हैं।
ICC ने सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो का कैप्शन देते हुए लिखा है कि , एक जैसा, एक जैसा, लेकिन फिर भी अलग। भारत के साथ मैच में नवीन काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने चार ओवरों में एक विकेट भी नहीं चटका सके थे, और 14.75 की इकॉनमी से 59 रन लुटाए थे। जबकि, इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में एक विकेट लिया जिसमें उन्होंने 25 रन दिए।
नवीन ने टी-20 में लिए हैं अब तक 18 विकेट
23 वर्षीय नवीन उल हक ने 12 टी-20 और 7 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 14 जबकि टी-20 में कुल 18 विकेट हैं। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह काफी अनुभवी गेंदबाज हैं और दुनिया में उनका खौफ माना जाता है। 53 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में जसप्रीत बुमराह के नाम कुल 62 विकेट हैं। बुमराह ने 67 वनडे मैंचों में108 और 24 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं।
भारत ने 66 रनों से अफगानिस्तान को हराया था
भारत ने 3 नवंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए सुपर-12 मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 144/7 पर सिमट गई। इस मैच में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई थी। रोहित ने 47 गेंदों पर 74 रन और राहुल ने 48 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।