बाइडेन का जिनपिंग पर निशाना:बोले- चीनी राष्ट्रपति का COP26 समिट में शामिल नहीं होना एक बड़ी गलती
ग्लासगो।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रोम में G20 समिट और ग्लासगो में COP26 क्लाइमेट समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल नहीं होने पर निराशा जताई। उन्होंने इसे चीनी राष्ट्रपति की बड़ी गलती बताया।
शी जिनपिंग ने भरोसा खोया
जो बाइडेन ने कहा, ‘चीनी राष्ट्रपति के लिए COP26 में शामिल नहीं होना एक बड़ी गलती है। बाकी दुनिया चीन की तरफ देख रही है और पूछ रही है कि वे क्या योगदान दे रहे हैं। उन्होंने दुनिया और COP में मौजूद लोगों का भरोसा खोया है।’
कार्बन एमिशन में चीन की करीब 28% हिस्सेदारी
दुनिया का सबसे बड़ा कार्बन एमिटर चीन है। चीन की कार्बन एमिशन में करीब 28% की हिस्सेदारी है। इसके बावजूद शी जिनपिंग क्लाइमेट चेंज से जुड़ी इस समिट में शामिल नहीं हुए। वहीं रूस कार्बन एमिशन के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर आता है।
जिनपिंग ने 2020 के बाद से चीन के बाहर यात्रा नहीं की
2020 की शुरुआत में COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से जिनपिंग ने चीन से बाहर यात्रा नहीं की है।