पीएम आवास योजना में 12.96 लाख की धोखाधड़ी का मामला
कम्प्यूटर ऑपरेटर, जीआरएस, एडीईओ के खिलाफ एफआईआर
आठनेर जनपद की ग्राम पंचायत रजोला में हुआ फर्जीवाड़ा
बैतूल । भारत सरकार की अति महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 12 लाख 96 हजार रूपए की ऑनलाईन धोखाधड़ी कर राशि हड़पने के मामले में आठनेर पुलिस ने जनपद पंचायत आठनेर के तात्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण गायकवाड़, जनपद आठनेर के तात्कालीन सहायक विकास विस्तार अधिकारी अमरलाल नागले एवं ग्राम पंचायत रजोला के तात्कालीन ग्राम रोजगार सहायक मेघराज सोलंकी के खिलाफ 27 अक्टूबर को धारा 420 एवं 409 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना के दौरान इस बड़े फर्जीवाड़े एवं धोखाधड़ी के मामले में आरोपियों की संख्या एवं धाराएं बढऩे की संभावना जानकारों द्वारा जताई जा रही है।
रातभर खंगाले दस्तावेज, सुबह हुई एफआईआर
जनपद पंचायत आठनेर की ग्राम पंचायत रजोला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 ग्रामीणों के आवास स्वीकृत हुए थे। परंतु ग्रामीणों को आवास निर्माण एवं मजदूरी की राशि का भुगतान करने की बजाये जनपद पंचायत आठनेर एवं ग्राम पंचायत रजोला के अधिकारियों- कर्मचारियों ने मिलीभगत राशि की बजाये अन्य लोगों के बैंक खातों में जमा कर लगभग 12.96 लाख रूपए की धोखाधड़ी की थी। नर्मदापुरम संभागायुक्त के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ बैतूल ने जनपद पंचायत आठनेर के अधिकारियों की टीम से उक्त फर्जीवाड़े की जांच कराई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत सीईओ ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये थे।
जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा के निर्देश के परिपालन में जिला पंचायत बैतूल के पीएम आवास प्रभारी कमलेश पोटफोड़े, आठनेर जनपद सीईओ केदार राजोदिया एवं खण्ड पंचायत अधिकारी प्रेम कुमार पानकर 26 अक्टूबर को अपरान्ह करीब 4 बजे एफआईआर दर्ज कराने आठनेर थाना पहुंचे थे। अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करवाने संबंधित पत्र एवं लगभग 219 पेज की जांच रिपोर्ट आठनेर पुलिस को सौंपे गये। बताया जाता है कि आठनेर पुलिस ने धोखाधड़ी के बड़े मामले के दस्तावेजों को रातभर खंगालने के बाद 27 अक्टूबर को प्रात: करीब 6.19 बजे खण्ड पंचायत अधिकारी प्रेम कुमार पानकर की शिकायत पर जनपद पंचायत आठनेर के तात्कालीन कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रवीण गायकवाड़, तात्कालीन सहायक विकास विस्तार अधिकारी अमरलाल नागले एवं ग्राम पंचायत आठनेर के तात्कालीन ग्राम रोजगार सहायक मेघराज सोलंकी के खिलाफ धारा 420, 409 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।
विवेचना के दौरान बढ़ेंगे आरोपी
आठनेर थाना में पदस्थ उप निरीक्षक एवं जांच अधिकारी आदित्य करदाते ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत के संबंधित दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है। तथ्यों के एवं प्रमाणों के आधार पर धोखाधड़ी में संलिप्तता पाये जाने वालों को आरोपी बनाया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि जांच रिपोर्ट में जनपद पंचायत आठनेर के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा) हितेश सोनी, तात्कालीन पंचायत समन्वय अधिकारी बलराम सिंह भारके, ग्राम पंचायत रजोला के पंचायत सचिव एवं मेट की प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता फर्जीवाड़े में संलिप्तता का उल्लेख है। जिसके चलते प्रकरण की विवेचना में आरोपी बनाये जाने की संभावना है।