ढिंढोरा’ स्टार भुवन बाम ने कहा-पहले अपने दम पर कुछ कर लूं फिर बॉलीवुड में आऊंगा
भोपाल। पॉपुलर यूट्यूबर भुवन बाम इन दिनों कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज ‘ढिंढोरा’ में नजर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में वे खुद लीड रोल में हैं। अब हाल ही में दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में भुवन बाम ने ‘ढिंढोरा’, करियर और अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं।
‘ढिंढोरा’ का आइडिया मुझे 2017 में आया था
भुवन बाम ने बताया, “ढिंढोरा का आइडिया मुझे 2017 में आया था। तब तक मैं कई सारे वीडियो और किरदार बना चुका था। फिर एक्साइटमेंट के साथ ‘ढिंढोरा’ लिखा गया, शूट हुआ और आज दर्शकों के सामने है। इसमें कई लोगों का योगदान है। मैं तो सिर्फ किरदार निभा रहा हूं, पर इसकी शूटिंग के दौरान जितने भी लोग मौजूद थे उन सभी के लिए यह एक नए तरीके का प्रोजेक्ट था। हमारे सेट पर जितने भी एक्टर्स मौजूद थे, सभी को दो-तीन को-एक्टर्स के साथ शूट करने की आदत है, पर यहां सभी परेशान थे और कन्फ्यूज्ड भी थे। क्योंकि यहां सिर्फ मैं ही उनका को-एक्टर था, जो एक सीन शूट करके फिर से दूसरे गेटअप में वही सीन शूट करने आता था। 20 दिन की शूटिंग के बाद तक लोगों को पता नहीं चला था कि वो क्या शूट कर रहे थे। अब जब सभी एपिसोड़ देख रहे हैं तो वो पूछते हैं कि अच्छा हम इतने दिनों से यह बना रहे थे।
अनूप और राजेश बोले कुछ नया है, करते हैं
सभी का रिस्पॉन्स काफी फनी था, क्योंकि मैं जो काम करता हूं उसके बारे में ये लोग नहीं जानते थे। ये बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं पर यू-ट्यूब की मेरी दुनिया के बारे में ये नहीं जानते थे। तो जब मैंने इनको अपने बारे में बताया और फिर स्टोरी सुनाई तो ये बहुत हंसे और फिर बोले कि यह कुछ नया है तो चलो करते हैं।
पंकज और मनोज जी के साथ वक्त बिताना चाहूंगा
मुझे डायरेक्शन नहीं आता है। मैं किसी को क्या ही डायरेक्ट करूंगा पर हां अगर मौका मिला तो मैं पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जी के साथ सेट पर वक्त बिताना चाहूंगा। कोई और इन्हें डायरेक्ट करे और मैं बस उनको काम करते हुए देखना चाहता हूं।
अपने ही पुराने काम से कॉम्पिटिशन करता हूं
मेरा खुदा का पुराना काम। मैं उसको देखकर घबरा जाता हूं कि इससे बेहतर कैसे करूं। मेरी हमेशा मेरे ही काम से लड़ाई रहती है कि अब इससे बेहतर करना है। कुछ ऐसा करना चाहता हूं कि आज से दस साल बाद भी बोलूं कि हां ये काम मेरा अच्छा था।
‘ढिंढोरा 2’ की राइटिंग कर रहा हूं
अभी तो पूरा फोकस ‘ढिंढोरा’ पर ही है। इसके पहले सीजन के सारे एपिसोड शूट हो चुके हैं। हर हफ्ते एक एपिसोड रिलीज करता रहूंगा। बाकी मैंने इसके दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू कर दी है। इसकी राइटिंग पर काम कर रहा हूं। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में मैंने जितने भी गाने लिखे थे वो सभी ‘ढिंढोरा’ में डाल दिए हैं।
19 किरदारों पर काम करने का वक्त है
ऐसा नहीं है कि मुझे बॉलीवुड में नहीं आना है पर मुझे लगता है कि अभी जो मैंने अपना यूनिवर्स बनाया है 19 किरदारों का उस पर काम करने का वक्त है। मुझे अपने दम पर कुछ बड़ा बनाना है। फिर फिल्में तो करते ही रहेंगे।