नामीबिया के तेज गेंदबाज की घातक गेंदबाजी, बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे
टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को खेले गए नामीबिया और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले में नामीबिया के तेज गेंदबाज रुबेन ट्रम्पलमैन ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में तीन विकेट झटक लिए। इससे पहले श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने साल 2009 के टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया था।
ICC ने ट्रम्पलमैन की इस गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस ओवर को टी-20 वर्ल्ड कप के किसी मैच का सबसे सनसनीखेज ओवर बताया है।
पहले ओवर का कोहराम
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ट्रम्पलमैन पहला ओवर डालने आए। उन्होंने जॉर्ज मंसी (0) को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। इसके बाद तीसरी गेंद पर कैलम मैक्लाओड को भी बिना खाता खोले चलता कर दिया।
ये गेंदबाज यहीं नहीं रुका और अगली ही गेंद पर रिची बैरिंगटन को भी LBW आउट कर स्कॉटलैंड को तीसरा झटका दिया। रिची भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे। इस ओवर में ट्रम्पमैने ने सिर्फ 2 रन दिए। इन झटकों से स्कॉटलैंड उभर ही नहीं पाई। 20 ओवर में स्कॉटलैंड ने सिर्फ 109 रन बनाए।
जवाब में नामीबिया ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। जेजे स्मिट ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। रुबेन ट्रम्पलमैन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।