NIA ने जमात-ए-इस्लामी पर कसा शिकंजा
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कश्मीर में कई जगहों पर जमात-ए-इस्लामी (JEI) से जुड़े लोगों के घरों पर छापा मारा। यह छापेमारी टेरर फंडिंग मामले में गांदरबल, बडगाम, बांदीपोरा और शोपियां सहित कई जिलों में हुई। देवसर में मोहम्मद अखराम बाबा और बाबापोरा में शबाना शाह के घर पर भी रेड पड़ी। अखराम कथित तौर पर JEI से जुड़ा रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी है।
पेट्रोल-डीजल के दाम दो दिन बाद फिर बढ़े
पेट्रोल-डीजल की कीमत में दो दिन बाद फिर से बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़े हैं। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 107.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इस तरह से फ्यूल की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई हैं। देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी है। मध्यप्रदेश के बालाघाट में अब पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर की दर के करीब पहुंच गया है। यहां पेट्रोल का दाम 118.98 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 108.20 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
6 साल बाद लालू प्रसाद आज चुनाव प्रचार करेंगे
लालू प्रसाद आज 2015 विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार चुनाव प्रचार में जाएंगे। यह चुनाव प्रचार RJD के लिए तो खास है ही, वहीं विरोधी दल JDU-BJP की भी इस पर नज़र है। लालू के चुनाव प्रचार में जाने से पहले JDU के प्रवक्ता लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं। आज उनकी तारापुर में 11:40 बजे ईदगाह मैदान गाजीपुर में एक सभा होगी। कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 1:50 बजे झझड़ा हाईस्कूल मैदान में दूसरी सभा होगी।