अफगानी बल्लेबाजों का कोहराम:स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में 11 छक्के लगाए
टी-20 वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने इस मैच में स्कॉटलैंड को कहीं टिकने ही नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उनकी पारी में कुल 11 छक्के लगे। तीन छक्के तो 100 मीटर से लंबे थे।
कब-कब लगे 100 मीटर से लंबे छक्के?
19वें ओवर की पांचवी गेंद पर नजीबुल्लाह ने 103 मीटर का छक्का जड़ा। इससे पहले 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर भी नजीबुल्लाह ने गेंद को आसमान की सैर कराई। ये छक्का 100 मीटर का था। वहीं, चौथे ओवर की पहली गेंद पर तो हजरतुल्लाह जजई ने गेंद को स्टेडियम से बाहर पहुंचा दिया। अफगानिस्तान की पारी में 11 छक्के लगे। ये अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में किसी भी टीम द्वारा लगाया गया सबसे ज्यादा छक्के हैं।
मैच में क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने 190/4 का स्कोर बनाया। नजीबुल्लाह जादरान ने 34 गेंदों पर (59) रन बनाए। स्कॉटलैंड के सामने मैच जीतने के लिए 191 रनों का टारगेट था, लेकिन पूरी टीम 10.2 ओवर के खेल में 60 रनों पर ऑलआउट हो गई।
स्कॉटलैंड के चार खिलाड़ी 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान की स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में ये लगातार 7वीं जीत रही। टीम की जीत में मुजीब उर रहमान ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट हासिल किए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया।