मलिक ने वानखेड़े पर लगे 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी,
मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता और मंत्री नवाब मलिक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में NCP नेता नवाब मलिक मंगलवार को फिर एक बार मीडिया के सामने आए और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी। मलिक का दावा है कि यह चिट्ठी NCB के किसी अधिकारी ने उन्हें भेजी है। इसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ 26 आरोप लगाए गए हैं।
इस लेटर के मुताबिक- अमित शाह और अस्थाना और समीर वानखेड़े को NCB में लेकर आए। समीर वानखेड़े और केपीएस ने दीपिका जैसी बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। समीर वानखेड़े मामले को बड़ा दिखाने के लिए कई बार रेड में मिली ड्रग्स को ज्यादा दिखाते हैं।
इसमें मलिक ने कहा कि 6 अक्टूबर के बाद से हमने कई सवाल खड़े समीर वानखेड़े के खिलाफ खड़े किए थे। हमारी लड़ाई NCB से नहीं है। पिछले 35 वर्ष में NCB ने बहुत अच्छा काम किया, लेकिन एक व्यक्ति फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल करता है, जब मैंने खुलासे किए तब कहा गया कि नवाब मलिक निजी बातें सामने ला रहा है।
बर्थ सर्टिफिकेट ऑल्टर करके पॉइंट्स जोड़े गए हैं: मलिक
मलिक ने आगे कहा, ‘हमने कभी भी किसी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया। BJP चाहे कितना भी कहे कि हम मुसलमान होने के नाते इस लड़ाई को लड़ रहे हैं, तो मैं कहना चाहता हूं कि मैने 45 वर्ष के करियर में धर्म की सियासत नहीं की। जो बर्थ सर्टिफिकेट मैने पेश किया वो असली है। अगर आप उस सर्टीफिकेट को गौर से देखेंगे तो उसमें ऑल्टर करके पॉइंटर्स जोड़े गए हैं। हम डेढ़ महीने से समीर के डॉक्युमेंट्स सर्च कर रहे थे, तब जाकर इसकी कॉपी मिली।
कहां हैं समीर वानखेड़े का कास्ट सर्टिफिकेट?
नवाब मलिक ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, ‘समीर ने जाहिदा से निकाह किया। पिता के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की। कई दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं। समीर के सर्टिफिकेट को लेकर स्क्रूटनी कमिटी के सामने शिकायत दर्ज करायेंगे। समीर के पिता अपना कास्ट सर्टिफिकेट सबके सामने रख रहें हैं। समीर का कास्ट सर्टिफिकेट कहां है?’