कोर्ट में NCB डायरेक्टर वानखेड़े बोले- मुझे और परिवार को टारगेट किया जा रहा
क्रूज ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े सोमवार को स्पेशल NDPS कोर्ट में हुए और दो एफिडेविट दाखिल किए। वानखेड़े ने कहा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन और स्वर्गवासी मां को भी टारगेट किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह जांच के लिए तैयार हैं।
बता दें NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन जैसमीन वानखेड़े और फ्लेचर पटेल नाम के एक शख्स की तस्वीर दिखाकर आरोप लगाया था कि फ्लेचर पटेल वैसे तो जैसमीन वानखेड़े का मुंह बोला भाई है, लेकिन वो NCB के कई मामलों में पंच विटनेस क्यों होता है? मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े ने ड्रग्स के फर्जी मामलों में सेलिब्रिटीज को फंसाया और फिर उनसे जबरन वसूली की कोशिश की।
प्रियंका का ऐलान- UP में सरकार बनने पर 10 लाख का इलाज मुफ्त मिलेगा
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी पार्टियां अपने वादों और घोषणापत्रों के साथ जनता के बीच में हैं। इस कड़ी में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया। प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी। उन्होंने आगे कहा कि सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी। यानी अगर यूपी कांग्रेस सरकार बनती है तो सभी बीमारियों के लिए सरकार 10 लाख का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।
अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जुड़े नियमों में आज बदलाव होगा
भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए होम क्वारैंटाइन रहने की अनिवार्यता आज हटाई जाएगी। साथ ही अब एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग कराने की जरूरत भी नहीं होगी। यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलेगी, जिनका फुल वैक्सीनेशन हो चुका है। हालांकि इन्हें कोरोना-निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना होगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसी साल 17 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थीं।
सुल्तानपुर कोर्ट में आज होंगे दिल्ली के CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 7 साल पुराने मामले में सोमवार को सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में केजरीवाल के खिलाफ अमेठी में केस दर्ज हुआ था। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज पीके जयंत ने सभी को तलब किया है। वहीं, आज अरविंद केजरीवाल अयोध्या में सरयू आरती में भी शामिल होंगे। इसके बाद मंगलवार को केजरीवाल रामलला और हनुमानगढ़ी के भी दर्शन करेंगे।